समस्याओं से घिरे हैं मध्य प्रदेश के अध्यापक, मुख्यमंत्री से की निराकरण की मांग

मप्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त महामोर्चा के प्रदेश संरक्षक योगेन्द्र दुबे एवं जिलाध्यक्ष मनोज सेन ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि श्यामसुंदर आनंद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अध्यापकों की समस्याओं से अवगत कराया गया।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि नियुक्ति दिनांक से मिले अध्यापक संवर्ग को वरिष्ठता का लाभ, एनपीएस स्कीम को बंद कर ओपीएस व्यवस्था लागू की जाये, हाईस्कूल एवं हायर सेकेन्डरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य की व्यवस्था समाप्त कर नियमित प्राचार्य का पदांकन किया जाये, नियुक्ति दिनांक से अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाये, अध्यापकों को 300 दिन का अर्जित अवकाश दिया जाये।

संघ के योगेन्द्र दुबे, मुकेश सिंह, मनोज सेन, सुनील राय, विनय नामदेव, विवेक तिवारी, विष्णु पाण्डे, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक, प्रियांशु शुक्ला, पवन ताम्रकार, अमित शर्मा, श्याम नारायण तिवारी, नितिन शर्मा, महेश कोरी, कृष्णकांत यादव, प्रणव साहू, श्याम सुंदर तिवारी, अनिल बलोटिया, विनोद पटेल, देवदत्त शुक्ला, सोनल दुबे आदि उपस्थित रहे।