मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह पर कार्यशाला का आयोजन

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान नयागांव जबलपुर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण का महत्व तथा ऊर्जा का संरक्षण करने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनुराग त्रिवेदी, प्राचार्य, शास. इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज सागर थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आकृति विज्ञ, ऊर्जा एवं पर्यावरण विशेषज्ञ, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) तथा ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों में डॉ प्रीति जैन, प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रवीण भार्गव , अधीक्षण यंत्री, कार्यालय मुख्य अभियंता (परीक्षण व संचार) पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड जबलपुर एवं विवेक आनंद, प्रोफेसर, ज्ञान गंगा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जबलपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय भागवतकर, मुख्य महाप्रबंधक केन्द्रीय प्रशिक्षण द्वारा द्वारा किया गया ।

सभी विशेषज्ञों ने अपने उद्बोधन में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ आकृति विज्ञ ने ऊर्जा प्रकृति और सतत विकास का संबंध बताया। डॉ प्रीति जैन ने ऊर्जा को संरक्षित करने के विभिन्न तरीके बताए। डॉ अनुराग त्रिवेदी और विवेक आनंद ने सौर ऊर्जा के अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला तथा प्रवीण भार्गव ने ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों और दृष्टिकोणों को समझाया। इसके अतिरिक्त पंकज यादव, नेहा कंधारी व विनीता खत्री ने भी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा ऊर्जा संरक्षण पत्रक का विमोचन किया गया, जिसमें ऊर्जा की बचत के विभिन्न उपायों को दर्शाया गया है । 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थी रहे, जिन्होंने ड्राईंग पेंटिंग मॉडल व भाषण द्वारा ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न पहलुओं की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। विद्यार्थियों को मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश पाठक प्रवीण ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ अशोक तिवारी महाप्रबंधक द्वारा किया गया ।