पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जबलपुर ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग वार्ड का नवीनकरण करते हुए 1 करोड़ रूपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया। जिसका लोकार्पण कार्यक्रम 21 दिसम्बर को आयोजित किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पावर ग्रिड वडोदरा वरिष्ठ महाप्रबंधक उत्पल शर्मा, पावर ग्रिड जबलपुर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक आनंद दुबे, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल डीन डॉ पी के कसार, विभागाध्यक्ष डॉ एचएस वर्मा, नि:शक्तजन आयुक्त संदीप रजक, अधीक्षक डॉ राजेश तिवारी, डॉ अशोक विद्यार्थी की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक उत्पल शर्मा ने बताया कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा निरंतर सामाजिक कार्यो को अंजाम देते हुए और जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए भी सामाजिक कार्य किए जाते हैं, हमारा उद्देश्य होता है कि हमारे सामाजिक कार्यो से समाज के हर वर्ग को लाभ मिले। इसी के तहत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अस्थिरोग वार्ड का नवीनीकरण का कार्य 1 करोड़ रूपये की लागत से करवाया गया। जिसमें वार्ड के उन्नयन सहित मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए उपकरण भी प्रदान किए गए। जिसमें 1 डीफीब्रीलेटर (हार्ट पम्पिंग) मशीन व पेड्स, 1 हाई फ्रीक्वेंसी पोटेबल एक्सरे मशीन, 2 वेन्टीलेटर मशीन, 4 बीपी मशीन, 8 मल्टीपेरा मोनीटर मशीन प्रदान की गई, वहीं 40 नए पलंग, मरीजों के लिए 40 छोटी अलमारी लॉकर, परिजनों के बैठने के लिए 40 स्टूल, मरीजों को लाने ले जाने के लिए 6 स्ट्रेचर व 5 व्हीलचेयर, 5 ड्रग ट्राली, डॉक्टर व नर्स के लिए रूम का निर्माण, कुर्सी, टेबिल, पूरे अस्थिरोग वार्ड को वातानुकूलित करने के लिए 14 एसी, वार्ड ब्यॉय के लिए 6 पलंग, गद्दे आदि मरीज, परिजन, अस्पताल के कर्मचारियों, डॉक्टरों का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सामग्रियां व मशीनरी उपकरण उपलब्ध करवाए गए। इस मौके पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एम के मल्होत्रा, उप महाप्रबंधक वित्त पी के साहू, एम आर हसन, जितेन्द्र प्रजापति, एस के घोष, एल बी दुबे, सुनील मालवीय, उमेश कुमार, गुलाब सिंह, रीतेश लोधी आदि मौजूद रहे।