मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों को मॉडल स्कूल और पीएसएम कॉलेज में दिये जा रहे प्रशिक्षण से तीसरे दिन बुधवार को 56 अधिकारी एवं कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि अनुपस्थित रहे इन कर्मचारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया जायेगा। उन्हें कारण बताओ नोटिस का जबाव देने तीन दिन का समय दिया जायेगा। संतोषजनक जबाव मिलने पर उनके विरूद्ध निर्वाचन नियमों के तहत एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तीसरे दिन मतदान दलों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे अधिकारियों-कर्मचारियों में उच्च शिक्षा विभाग के 4, सार्वजनिक उपक्रमों के 23 तथा स्कूल शिक्षा विभाग के 29 कर्मचारी शामिल थे।