मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कार्य के दौरान दिव्यांग हुए संविदा बिजली कर्मी का अनुबंध 3 साल के लिए बढ़ा दिया है।
साथ ही उसकी पत्नी को भी आउटसोर्स के माध्यम से कंपनी में नियुक्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र कंपनी के अंतर्गत उमरिया में पदस्थ संविदा लाइनमैन अरविंद कुमार साहू कार्य के दौरान करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान कर्मी के दोनों हाथ काटने पड़े थे।
इस संबंध में पूर्व क्षेत्र कंपनी के कल्याण अधिकारी घनश्याम पाण्डेय ने बताया कि संविदा लाइन परिचारक अरविंद कुमार साहू का मामला कंपनी प्रबंधन के संज्ञान में आते ही प्रबंधन ने उसके उपचार के लिए नियमानुसार वित्तीय सहायता प्रदान की।
साथ ही प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी और सीजीएम-एचआर नीता राठौर ने इस मामले में विशेष रुचि लेते हुए संविदा लाइन कर्मी के स्वास्थ्य लाभ की समयावधि में मानवीय आधार पर उसकी पत्नी को आउटसोर्स के माध्यम से कंपनी में नियुक्ति प्रदान की, ताकि कर्मी के परिवार को आर्थिक समस्याओ का सामना न करना पड़े।
घनश्याम पाण्डेय ने बताया कि अरविंद कुमार साहू के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद कंपनी प्रबंधन ने 21 अगस्त 2023 को अरविंद कुमार साहू के संविदा अनुबंध का तीन वर्ष के लिए नवीनीकरण कर दिया और उसे उमरिया कार्यालय में पदस्थापना भी दे दी।