जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में मेडिकल कॉलेज के आयुष्मान भारत योजना प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविंद्र राय ने बताया कि विगत 2 वर्षों से जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को आयुष्मान भारत योजना की प्रोत्साहन राशि के वितरण में भेदभाव करते हुए सेंट्रल पुल बनाकर भारी भ्रष्टाचार करते हुए अपने चहेते कर्मचारियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
प्रोत्साहन राशि के वितरण में किए जा रहे भेदभाव को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि तीन दिवस के अंदर प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जावेगा। आयुष्मान प्रभारी अधिकारी का पुतला दहन किया जावेगा एवं संभाग आयुक्त ज्ञापन दिया जाएगा।
इस अवसर पर संघ के अजय कुमार दुबे, वीरेंद्र तिवारी, विपिन पीपरे, रविंद्र राय, प्रमोद कुमार, अरुण चतुर्वेदी, संजय यादव, रमेश उपाध्याय, सुरेश बाल्मिक, अमित तंत्रबाय, गणेश अहिरवार, संजय रजक, राजेश बैग, सुनील पाठक, ओमकार, नरेश पटेल, सूरज मिश्रा, अनिल समुद्री, कलावती कोल, शकुन शर्मा, रागिनी, रानी, दुर्गा, सिंधु पाटिल, उस्मान खान आदि उपस्थित रहे।