मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनावी अमले के प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर से मांग की गई थी, ऐसे पति अथवा पत्नी दोनो ही लोक सेवक हो उनमें से किसी एक की ही चुनावी डयूटी लगाई जानी चाहिए, जिससे वे अपने राष्ट्रीय दायित्वों के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया पिछले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में संघ की मांग मान्य करते हुए पति अथवा पत्नी में से किसी एक की डयूटी लगाई जाती रही है। किन्तु आगामी विधानसभा के लिए चुनावी दल गठन उपरांत भी पति अथवा पत्नी जो दोनों लोक सेवक हैं, दोनों की चुनावी डयूटी लगा दी गई है। जिस कारण इन परिवार को बच्चों तथा बृद्ध माता-पिता की देखभाल करने में भारी कठिनाईनों का सामना करना पड़ेगा। इससे जिले के कर्मचारियों और अधिकारियों में भारी रोष व्याप्त है।
संघ के योगेन्द्र दुबे ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर ई-मेल के माध्यम से पत्र प्रेषित कर मांग की है कि उक्त कारणों के दृष्टिगत पति अथवा पत्नी में से किसी एक की ही चुनाव डयूटी लगाई जावे।