विधानसभा चुनाव के सुचारू संचालन तथा कम्युनिकेशन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नवाचार के तहत कम्युनिकेशन एप का निर्माण भी किया जा रहा है। इस एप पर सभी 2130 मतदान केंद्रों से जुड़े क्षेत्र के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोड़ा जायेगा।
इससे होगा यह कि चुनाव से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल पर ही उनके क्षेत्र में तैनात अन्य सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के नम्बर उपलब्ध होंगे। जरूरत पड़ने पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये तत्काल एक दूसरे से इस एप के माध्यम से ही सम्पर्क किया जा सकेगा।
जबलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पहल पर किये जा रहे इस नवाचार के मतदान केंद्र के बीएलओ से लेकर उस मतदान केंद्र के क्षेत्र में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका, कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, शिक्षक तथा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अमले सहित सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के मोबाइल नम्बर शामिल रहेंगे।
सभी विभागों के मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों को सुविधा होगी की वे इस एप के माध्यम से एक दूसरे के सम्पर्क में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकें। कम्युनिकेशन एप कलेक्टर कार्यालय की ई गवर्नेंस शाखा के माध्यम से तैयार किया जा रहा है।
चूंकि किस मतदान केंद्र पर किन मतदान कर्मियों को तैनात किया जायेगा यह मतदान दलों की मतदान केंद्र के लिये रवानगी के पूर्व अंतिम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न होने पर ज्ञात हो सकेगा, इसलिये इस बात के भी प्रयास किये जायेंगे कि मतदान दलों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर भी कम्युनिकेशन एप में शामिल किये जा सके।