मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी अपनी ट्रांसफार्मेशन क्षमता में लगातार वृद्धि कर रही है।
एमपी ट्रांसको ने खरगोन जिले के 132 के.व्ही. सबस्टेशन तलकपुरा में 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि तलकपुरा क्षेत्र में कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं की बढ़ती विद्युत मांग के मद्देनजर एमपी ट्रांसको ने सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुये 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि एमपी ट्रांसको ने लगभग 6.4 करोड रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित कर इस पावर ट्रांसफार्मर को इंदौर स्काडा सेंटर से रिमोट टेक्नालॉजी के माध्यम से ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल की है। इससे खरगोन जिले की पारेषण व्यवस्था को सुदृढ़ता प्राप्त हुई है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से सेगॉव, लोनारा, सांगवी, तलकपुरा, नर्मदा घाटी विकास प्राद्यिकरण से जुडे विद्युत उपभोक्ताओं को काफी फायदा पहुॅचेगा, अब उन्हे गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस सफलता के लिये एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।
एमपी ट्रांसको की कार्यपालन अभियंता कुशमिला मासोदकर ने बताया कि खरगोन जिले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपने 12 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है, जिसमें 220 के.व्ही. के 02 तथा 132 के.व्ही. के 10 सबस्टेशन शामिल है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से तलकपुरा सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 90 एम.व्ही.ए. एवं खरगोन जिले की ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर 2124 एम.व्ही.ए. की हो गई है।
एमपी ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफार्मेशन क्षमता बढ़कर अब 78328 एम.व्ही.ए. की हो गई है, जिसमें 400 के.व्ही. में 11095 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. में 32595 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. में 34638 एम.व्ही.ए. क्षमता विद्यमान है। एमपी ट्रांसको मध्यप्रदेश में अपने 415 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है, जिसमें 400 के.व्ही. के 14, 220 के.व्ही. के 88 तथा 132 के.व्ही. के 313 सबस्टेशन शामिल है। एमपी ट्रांसको के प्रदेश में कुल 1009 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील है।