मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों द्वारा जबलपुर के पाण्डुताल मैदान में आयोजित होने वाला 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस बात का निर्णय एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी और मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आयोजन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा पर समीक्षा की गई।
गणतंत्र दिवस आयोजन समिति की बैठक में महाप्रबंधक प्रकाश पचौरी, उप महाप्रबंधक आलोक श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक सिविल एसके भंडारी, वीपी साहू, वरिष्ठ प्रबंधक सिविल राजीव सरैया, प्रबंधक सिविल मिलिन्द चौधरी, सुरक्षा अधिकारी आरएन यादव उपस्थित थे।
बैठक में राजीव गुप्ता ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी पर बिन्दुवार चर्चा कर रूपरेखा तैयार की। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्धारित कार्यक्रम, व्यवस्थाओं को समय के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समारोह में सतर्कता एवं सुरक्षा विभाग के सुरक्षा सैनिक आकर्षक परेड और बैंड दल देशभक्ति गीतों की धुन प्रस्तुत करेंगे।
उत्कृष्ट कार्यनिष्पत्ति के लिए कंपनियों के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्यनिष्पत्ति के लिए मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप एवं जल विद्युत गृहों को चलित शील्ड प्रदान की जाएगी तथा विद्युत गृहों के सर्वोत्तम अग्निशमन दल को चेयर मैन अवार्ड दिया जाएगा। समारोह में केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद तथा बालक मंदिर के बाल कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।