आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर में लगभग दो साल से हजारों कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए सुरक्षा कर्मचारी यूनियन संघर्षरत थी और इस बार की दिवाली कर्मचारियों के लिए वास्तविक दिवाली साबित हुई। गौरतलब है कि प्रमोशन का मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं हो पा रहा था।
इसे देखते हुए सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने बीच का रास्ता निकलने का प्रयास किया और अंडरटेकिंग लेकर ओएफके प्रशासन से प्रमोशन देने की मांग की, तब प्रशासन ने इस सुझाव पर संज्ञान में लेते हुए लीगल एडवाइस ली, वहीं माननीय न्यायालय द्वारा अंतरिम राहत देते हुए पिटीशनर को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारियों को अंडरटेकिंग लेकर प्रमोशन का लाभ दे दिया गया।
प्रभारी एमआईएल आनंद शर्मा ने कहा कि अभी संघर्ष खत्म नहीं हुआ कर्मचारियों को पात्रता की तिथि से प्रमोशन दिलाना एवं एरियएस की लड़ाई हर फोरम में लड़ी जाएगी।
यूनियन के अमित चौबे, राकेश रंजन, हृदेश यादव, अखिलेश यादव, अनिल गुप्ता, राकेश जैसवाल, अनुपम भौमिक, संतोष सिंह, राहुल चौबे, मुकेश पांडे, रमेश यादव, मो नसीम, धर्मेंद्र रजक, महेंद्र रजक, मुकेश विनोदिया ने ओएफके महाप्रबंधक का आभार प्रगट किया।