जबलपुर में बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान कंपनी की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मदनमहल थाने के समीप पुलिया धसने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।
फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा निमार्ण कार्य के दौरान सतर्कता न बरते जाने के कारण एक मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी तथा कई अन्य मजदूर जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी की इस लापरवाही की उच्च स्तरीय सूक्ष्म, गहन निष्पक्ष जांच हो तथा मृत मजदूर के परिवार को 25 लाख रुपये एवं घायल मजदूरों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जावे एवं निर्माण कंपनी पर लापरवाही बरतने के लिए अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जावे।
संघ के योगेन्द्र दुबे, राजू चौबे, वीरू मामू, संजय चौधरी, चन्नू श्रीवास्तव आदि ने मप्र शासन से मांग की है कि फ्लाईओवर हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जावे तथा मृत मजदूर के परिवार को 25 लाख रुपये एवं घायल मजदूरों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जावे।