एमपी में पुरानी पेंशन (OPS) की मांग को लेकर सभी विभागों के कर्मचारी 8 सितंबर को शाम 6 बजे जबलपुर के घंटाघर चौराहे में एकत्रित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र जबलपुर कलेक्टर को सौंपेंगे।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेंद्र दुबे के नेतृत्व में गांव-शहर के परेशान अधिकारी कर्मचारी ओपीएस की मांग न माने जाने पर आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर मांगों का पुलिंदा सौंपेंगे।
योगेंद्र दुबे ने बरेला, पड़वार में कहा की जब नेताओं को शपथ ग्रहण करते ही पेंशन की पात्रता हो जाती है, फिर अधिकारी और कर्मचारियो को पेंशन क्यों नहीं दी जा सकती, क्या सरकारी खजाना केवल नेताओं के लिए है, जनता के लिए नहीं, कर्मचारी और उनके परिजन भी नेताओं को चुनने में योगदान देते है लेकिन इनके अधिकारों के लिए किसी को भी सामने आकर साथ देते नहीं देखा गया ।
योगेंद्र दुबे ने प्रचार के दौरान कहा की क्या डाक मतपत्र से मतदान करने का काम ही करेंगे अधिकारी और कर्मचारी, डाक मतपत्र से अनेक माननीय बनते है, लेकिन वह इन्हें भूल जाते है। अब डाक मतपत्र के समय यह याद रखा जाएगा। परिवार के सभी सदस्य परेशान है, रिटायरमेंट के पश्चात पेंशन ही परिवार का साधन होता है।
इस दौरान शिक्षा, वन, लोक निर्माण विभाग, हिरन, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, महिला बाल विकास, आईटीआई, आरटीओ, राजस्व, स्वस्थ और कमर्शियल कार्यालय में संपर्क कर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रचार किया गया।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अटल उपाध्याय, मंसूर बेग, अनुज तिवारी, भूपेंद्र रघुवंशी, अर्जुन सोमवांसी, वैभव मसीह, अरविंद शाहू, एके प्यासी, जीपी द्विवेदी, पीएल गौतम ने सभी कर्मचारियों से समय पर घंटाघर चौक पहुंचने की अपील की है।