जनसेवा का उद्देश्‍य एवं कंपनी के प्रति समर्पण भाव कार्मिकों के लिए नितांत आवश्यक: श्रीमती नीता राठौर

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में नवनियुक्त 42 जूनियर इंजीनियर वितरण, सिविल इंजीनियर, लेखाधिकारियों के प्रशिक्षण के पूर्व परिचय सत्र का विशेष आयोजन गुरुवार को मुख्‍य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्रीमती नीता राठौर एवं मुख्‍य महाप्रबंधक (कार्य एवं आरडीएसएस) संजय भागवतकर के आतिथ्य में हुआ ।

श्रीमती नीता राठौर ने प्रशिक्षुओं को सदैव सीखने के लिए तत्‍पर रहने, जनसेवा का उद्देश्‍य, विधि एवं नियमों की प्राथमिक जानकारी रखते हुए उनका पालन करना एवं कार्मिकों व उपभोक्‍ताओं से संवाद में मधुरता बनाए रखने तथा कंपनी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की सीख तथा प्रेरणा दी।

उन्‍होंने यह भी कहा कि हमारी विद्युत वितरण कंपनी का कार्य 24×7 दिन की अति आवश्‍यक सेवाओं से संबंधित है, अतएव प्रतिकूल मौसम होने पर अनवरत विद्युत व्‍यवस्‍था बनाये रखने का दायित्‍व बढ़ जाता है, ऐसे में अभियंताओं को धीरज, लगन तथा अत्‍यधिक दायित्‍व से विषम परिस्थितियों में भी कर्त्‍तव्‍य का पालन करना होता है।

मुख्‍य महाप्रबंधक संजय भागवतकर ने विद्युत मण्‍डल के इतिहास कंपनी की उपलब्धियों के साथ-साथ अपने फील्‍ड के अनुभवों से रूबरू करवाया। अतिरिक्‍त मुख्य महाप्रबंधक एवं ट्रेनिंग सेंटर हेड सरोज गिरिया ने आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया।

इस महत्वपूर्ण परिचय सत्र के आयोजन के दौरान महाप्रबंधक आरसी साहू, अतिरिक्‍त निदेशक राजेश पटेल ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए विचार रखे। सभी नवनियुक्‍त कार्मिकों ने परिचय देते हुए पूर्व में दी गई शासकीय एवं प्रायवेट सेवाओं के बारे में बताया।