देश में विकसित और सतह से सहत पर कम दूरी तक मार करने वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल का आज गुरुवार को भारी बारिश के बीच चांदीपुर समन्वित परीक्षण रेंज (आईटीआर) में सफल परीक्षण किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित की है। यह मोबाइल लॉन्चर से भी दागी जा सकती है और यह हर मौसम में, हर क्षेत्र में अत्यधिक सटीक और सहयोगी हथियार प्रणाली है। मिसाइल परीक्षण से पहले चांदीपुर स्थित लॉन्च पैड संख्या 3 की दो किमी की परिधि में रहने वाले 4,494 लोगों को अस्थायी तौर पर वहां से हटाया गया। जिला राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा उपायों के तहत पांच गांवों से इन लोगों को हटाया गया। परीक्षण के तुरंत बाद आईटीआर अधिकारियों से इजाजत मिलने पर वे अपने घरों में लौट आएं।