नीदरलैंड्स डेन बोश खेली जा रही विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत ने शनिवार को दो कांस्य पदक जीते। भारत की ज्योति सुरेखा ने भारतीय महिला कंपाउंड टीम के साथ-साथ व्यक्तिगत कैटेगरी में भी कांस्य पदक जीता। वहीं ज्योति सुरेखा, मुस्कान किरार और राज कौर ने तुर्की की टीम को 229-226 से हराकर टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को 219-213 से हराया था।
भारतीय टीम की जीत में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खराब शुरुआत के बाद उन्होंने 8 में से 6 परफेक्ट-टेन के निशाने लगाए, जिस कारण भारत यह मुकाबला 229-226 से जीतने मे सफल रहा।
मुकाबले के पहले दौर में भारतीय टीम 55-57 से पिछड़ रही थी। दूसरे दौर में ज्योति ने लय हासिल की और भारत 58-53 से आगे हो गया। तीसरे दौर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और स्कोर 58-58 का रहा। भारतीय टीम ने चौथे दौर में भी 58 का स्कोर किया जबकि तुर्की की टीम 57 अंक ही हासिल कर सकी।
🇮🇳 Women #Compound Team of @VJSurekha, Muskan Kirar and Raj Kaur bagged Bronze 🥉 Medal against Turkey by 229-226
🥇 – Chinese Taipei
🥈- USA🇺🇸
🥉 – India 🇮🇳#wac2019 #Archery2019 @ntpclimited @MundaArjun @g_rajaraman @WorldCupArchery pic.twitter.com/1lAodCrB7v— ARCHERY ASSOCIATION OF INDIA (@india_archery) June 15, 2019