व्हाट्सएप के जरिए फैलाई जा रही अफवाहों के चलते देश मे मॉब लिंचिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके बाद व्हाट्सएप यूजर्स एक बार में कई ग्रुप्स में मैसेज फॉरवर्ड नहीं कर पाएंगे। अफवाहों को रोकने के लिए व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने वाले मैसेजेस की सीमा तय करने जा रहा है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप पर मैसेज को तुरंत फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा। वहीं भारतीय यूजर्स जहां एक बार में सिर्फ 5 ग्रुप में ही किसी मैसेज को फॉरवर्ड कर सकेंगे, वहीं अन्य देशों के यूजर्स एक बार में 20 अलग-अलग ग्रुप में किसी मैसेज या वीडियो का फॉरवर्ड कर सकेंगे।ज्ञात रहे कि भारत में व्हाट्सएप पर दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा वीडियो और मैसेज फॉरवर्ड किए जाते हैं।