मध्य प्रदेश की अति उच्च दाब विद्युत व्यवस्था एवं भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले एमपी ट्रांसको की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर प्रकट करने एमपी ट्रांसको में आज 4 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इसके तहत जबलपुर मुख्यालय सहित एमपी ट्रांसको के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लाइनमैनों को सम्मानित किया गया एवं सभी ने जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली।
लाइनमैन दिवस पर प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने जबलपुर में अपने उद्बोधन में कहा कि एमपी ट्रांसको के लाइनमैन न सिर्फ स्वयं सुरक्षित वातावरण में कार्य करें परन्तु यदि कोई खामी उन्हें दिखाई देती है तो उसे तत्काल इंगित करें और कंपनी में सुरक्षित कार्यशैली स्थापित करने में अपनी सहभागिता करें।
इंजीनियर सुनील तिवारी ने लाइनमैन दिवस पर अपने संदेश में कहा कि हमारी लाइनमैन साथी संपूर्ण मनोयोग से जटिल भौगोलिक एवं विपरीत जलवायु परिस्थितियों की चुनौती को सहज भाव से स्वीकार करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी लाइनमैन साथियों के समर्पण भाव के कारण ही एमपी ट्रांसको देश की अग्रणी पारेषण कंपनी का उत्कर्ष प्राप्त कर सकी है।
उन्होंने आह्वान किया कि वरिष्ठ लाइनमैन साथी अपने कनिष्ठ साथियों को आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करें ताकि भविष्य में भी कंपनी इसी उत्कृष्टता को बनाए रख सके। साथ ही लाइनों पर कार्य करते समय निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
इंजीनियर सुनील तिवारी ने लाइनमैन दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी लाइनमैन के समर्पण भाव का सम्मान करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं कुशल जीवन की कामना की।
जबलपुर में कमलेश कुमार रंजन वरिष्ठ लाइन मैन, ज्ञानेश्वर वरकड़े, लाइन परिचारक ने अनुभव साझा किए। दिलदार चौधरी लाइन परिचारक ने काव्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षण अभियंता राजेश दीक्षित एवं सहायक अभियंता जितेंद्र तिवारी ने किया।