इस सप्ताह 21 अगस्त को हरतालिका तीज का व्रत है। 22 अगस्त को विनायक चतुर्थी है। इस तिथि को भगवान गणेश की प्रतिमा जगह-जगह स्थापित की जाती है और इसके दूसरे दिन 23 अगस्त को ऋषि पंचमी है। इसके अलावा इस सप्ताह 17अगस्त को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। यह एक उत्तम योग है। 17 अगस्त को सूर्योदय से 18 अगस्त प्रातः 5:22 बजे तक तथा 18 को सूर्योदय से 19 अगस्त प्रातः 4:47 बजे तक यह योग है। इसमें आप कोई भी कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं। उसका आपको उत्तम फल मिलेगा।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है। सप्ताह के 17 एवं 18 अगस्त मेष राशि के जातकों के लिए उत्तम है।इसमें उनको माता का प्यार मिलेगा। अगर वह राजनीति के क्षेत्र में हैं तो उनको जनता का सपोर्ट भी मिलेगा। 19 और 20 अगस्त को मेष राशि के जातकों के लिए सामान्य है तथा 21 एवं 22 को शारीरिक पीड़ा तथा शत्रुओं से परेशानी हो सकती है। अगर खांसी सर्दी होती है तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। 23 अगस्त पुनः आपके लिए उत्तम है। पत्नी या प्रेमिका का आपको अच्छा साथ मिलेगा। व्यापारी भाइयों को उनकी मेहनत का ही फल मिलेगा भाग्य से उनको कुछ प्राप्त नहीं होगा। शासकीय कर्मचारियों को शासकीय अधिकारियों से दूरी बनाने में ही फायदा है। अपने क्रोध एवं अहंकार पर काबू रखें। उत्तम फल प्राप्ति के लिए चीटियों को दाना खिलाएं।

वृषभ राशि
यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है। कोशिश करें कि 17 अगस्त को कोई व्यापारिक या धन संबंधी कोई निर्णय न लेना पड़े। क्योंकि 17 तारीख को आपके द्वारा इस संबंध में लिए गए निर्णय का दूरगामी परिणाम अच्छा नहीं होगा। 18 अगस्त आपके लिए सामान्य 19 एवं 20 अगस्त आपके लिए ठीक-ठाक है। 21 और 22 अगस्त भी ठीक है परंतु 23 अगस्त आपके लिए अच्छी नहीं है 23 तारीख को आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव हो सकता है। उच्चाधिकारियों से आपका वाद विवाद हो सकता है। व्यापारी वर्ग को अच्छे पैसे की आमदनी होगी। वृष राशि के लोगों के खर्चे में कमी आएगी। गणेश जी की प्रार्थना करें।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला है। 17 एवं 18 अगस्त को लक्ष्मी जी के आने का योग है। 19 एवं 20 अगस्त सामान्य है। बिगड़े हुए काम बनाने के लिए 21 और 22 अगस्त को प्रयास करें। 23 अगस्त सामान्य है। नौकरी में अच्छा माहौल रहेगा। शनिवार की बजरंगबली के दर्शन करें तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों का यह सप्ताह अच्छा है। इस सप्ताह 17 अगस्त को उनके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है जो कि बाद में ठीक हो जाएगी। 19 और 20 अगस्त को लक्ष्मी जी के आने का योग है। 21 और 22 अगस्त को आप अपने दम पर लोगों पर दबाव बना सकेंगे। 23 अगस्त को पुराने कामों को कराने हेतु प्रयास करें। कार्य को होने की संभावना रहेगी। नौकरी करने वालों के लिए यह सप्ताह उत्तम है। मंगलवार को बजरंगबली का ध्यान करें तथा उनका जाप करें।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए सप्ताह के प्रारंभिक दिन अच्छे नहीं हैं। इस समय में इनका किसी से वाद विवाद हो सकता है। परंतु सप्ताह के मध्य एवं सप्ताह के अंतिम दिनों में इनको सफलताएं मिलेंगी। धन दौलत भी मिलेगा। लक्ष्य की प्राप्ति भी होगी। बच्चों की तरफ से परेशानी होगी। विद्यार्थियों के लिए समय कम अच्छा है। शत्रुओं से सतर्क रहें। गाय को रोटी खिलाएं।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए 17 एवं 18 अगस्त सामान्य है। 19 एवं 20 अगस्त को परेशानियां रहेंगीं। 21, 22 एवं 23 अगस्त ठीक है। शासन संबंधी जो भी कार्य आपके पेंडिंग हो उन्हें हल करने का प्रयास करें। वे हल हो सकते हैं। आपको शासन से समुचित सहयोग मिलेगा। नौकरी करने वालों को अपने अधिकारी से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारी वर्ग के लिए 17 अगस्त उत्तम है। शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में एक बार या तीन बार या पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला है। सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में अर्थात 17 एवं 18 अगस्त का दिन अच्छा हैं। 19 एवं 20 अगस्त को सामान्य रहेगा। 17 एवं 18 अगस्त को अधिकारियों से पर्याप्त सहयोग मिलेगा। परंतु 18 अगस्त ज्यादा अच्छी है। व्यापारियों के लंबित कार्य हो जाएंगे। व्यापारियों के पास पैसे की आवक बढ़ेगी। 21 एवं 22 तारीख को परेशानी संभव है। 23 तारीख को जाकर आपको सभी क्षेत्रों में सफलताएं मिलेंगी। भाग्य से भी आपको मदद मिलेगी। जनप्रतिनिधियों के लिए यह समय ठीक नहीं है। बेहतर फल सभी लोगों को शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे 5 दिए जला कर पांच परिक्रमा करनी चाहिए।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह में 18 अगस्त उत्तम है। 17 अगस्त को कम बोले। ज्यादा बोलने से किसी से आपका टकराव भी हो सकता है। 19 एवं 20 को आपका दिन सामान्य है। 21 एवं 22 को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। 23 अगस्त को आप सावधान रहें। आपके साथ कुछ गलत व्यवहार हो सकता है। बुधवार को हरा वस्त्र पहने। हरे रंग की सामग्री का दान करें।

धनु राशि
इस सप्ताह की 17 एवं 18 अगस्त0 को आप सावधान रहें। 19 जून 20 अगस्त आपके लिए सामान्य है। 21 एवं 22 अगस्त को आपके सभी बिगड़े काम बनने का योग है। प्रयास करें सफलता मिलेगी। 23 अगस्त को जो नौकरी हो प्रयास कर रहे हैं, उनकी सफलता का भी योग है। इस राशि वालों को पुखराज या सनैला पहनना चाहिए। परंतु पहनने के पहले किसी ज्योतिषी की राय ले ले। सुबह घर से निकलते समय या उठते ही माता पिता के चरण छुए ।अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनकी फोटो को अगरबत्ती दिखाकर तथा आभासी पैर को छूकर ही घर से बाहर निकले। आपकी राशि पर साढ़ेसाती चल रही है अतः साढ़ेसाती का उपाय आवश्यक रूप से करवाएं।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह के 19 और 20 अगस्त का दिन खराब है। स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें बाकी दिन सामान्य है। आपकी कुंडली में साढ़ेसाती चल रही है। अतः किसी ज्योतिषी के मदद से उसे शांत कराएं। दुश्मन आप पर आघात करने की कोशिश करेंगे। सावधान रहें। बुधवार के दिन हरी सामग्री का दान करें। गणेश भगवान का पूजन कर ही घर से बाहर निकले।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह के 17 एवं 18 अगस्त अच्छे नहीं हैं उनको चाहिए कि वे मोती की माला धारण करें। 19 एवं20 तारीख को अहंकार में ना पड़े। अन्यथा आपके संबंध अपने पार्टनर से खराब हो सकते हैं। पार्टनर का यहां पर अर्थ पति के लिए पत्नी एवं पत्नी के लिए पति है। 21 एवं 22 अगस्त को आप स्वास्थ्य, एवं अपने शरीर के प्रति सतर्क रहें । 23 अगस्त का दिन ठीक हैं। आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, अतः शनिवार को भगवान शनि की पूजा तथा काले वस्त्र का दान आवश्यक रूप से करें।

मीन राशि
आपके धन भाव में मंगल बैठा हुआ है। जो या तो बहुत धन लाभ करवाएगा या फिर धन प्राप्ति में अत्यंत अड़ंगा लगायेगा। इस बात का निर्णय पूरी कुंडली देखने के बाद ही हो सकता है। परंतु जो भी हो आपको मंगल की पूजा करवा लेनी चाहिए। 17 अगस्त को आप के पुत्र एवं पुत्री को परेशानी हो सकती है। 18 अगस्त आपके लिए सामान्य है। इस सप्ताह आप अपने अकाउंट से सावधान रहें। नहीं 24 अगस्त को 19 और 20 अगस्त को आवश्यक रूप से अपना अकाउंट चेक करें 21 और 22 अगस्त आपका संबंध पत्नी से या गर्लफ्रेंड से अत्यंत अच्छा रहेगा। 23 तारीख को आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए। अधिकारियों से मदद कम मिलेगी। धन के आवक में कमी आएगी। आपको लाल की पूजा करवानी चाहिए आपको राहु की पूजा करवाना चाहिए इसके अलावा आपको चीटियों को दाना खिलाना चाहिए।

जय माँ शारदा

पंडित अनिल पांडेय
ज्योतिषाचार्य
आसरा ज्योतिष
सागर, मध्य प्रदेश

Subscribe on Youtube :
https://www.youtube.com/c/AasraJyotish/

Like on Facebook :
https://www.facebook.com/AasraJyotish/

Twitter Handle :
https://twitter.com/AasraJyotish/