Monday, November 17, 2025
Homeआस्थासूर्यदेव का धनु राशि में प्रवेश- मिथुन-सिंह-कुंभ राशि पर बरसेगी कृपा

सूर्यदेव का धनु राशि में प्रवेश- मिथुन-सिंह-कुंभ राशि पर बरसेगी कृपा

जयपुर (हि.स.)। सूर्यदेव 15 दिसंबर को गुरु के स्वामित्व वाली राशि धनु में प्रवेश करेंगे। सूर्यदेव हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। ज्योतिष में सूर्यदेव को ग्रहों का राजा, पिता और आत्मा का कारक ग्रह माना गया है। ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेश शास्त्री ने बताया कि सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है। लेकिन कुछ राशि वालों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा।

मिथुन राशि: 15 दिसंबर को जब सूर्य वृश्चिक राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे तब मिथुन राशि वालों को उनकी किस्मत का भरपूर साथ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। सूर्य का धनु राशि में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा। धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे और जो कार्य असफल हो रहे हैं वह अब पूरे होंगे। लंबे समय बाद आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। करियर-कारोबार में अच्छी तरक्की मिलने के योग हैं। कार्यक्षेत्र में उन्नति और तरक्की के योग हैं। आपके वेतन में वृद्धि के आसार हैं। जो लोग किसी व्यापार आदि में हैं उनको किसी डील से अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है। योजनाएं कामयाब होंगी। सेहत अच्छी रहेगी। समाज और परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

सिंह राशि: सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में होगा और आपके लिए सूर्यदेव लग्न भाव से स्वामी होकर आपको जीवन में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा और बंपर लाभ के मौके आएंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव होगा और पहले के मुकाबले ज्यादा धन एकत्रित करने में कामयाब होंगे। आपके जो काम लंबे समय से रुके हुए थे वह अब सूर्य के धनु राशि में गोचर करने से पूरे होंगे। कामकाज के संबंध में छोटी-छोटी यात्राएं करेंगे जहां से आप काफी मात्रा में धन और अनुभव को प्राप्त करेंगे। आप अपनी क्षमताओं का प्रयोग व्यापार के क्षेत्र में करेंगे। परिवार के सभी सदस्यों का साथ आपको मिलेगा और सेहत अच्छी रहेगी। शुभ सूचनाएं सुनने को मिलेगी।

कुंभ राशि: सूर्यदेव का धनु राशि में गोचर बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। नौकरी और व्यापार में आपको भरपूर अच्छे मौके मिलेंगे। कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्यदेव उनके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। आमदनी में पहले के मुकाबले ज्यादा लाभ मिलेगा। अच्छी नौकरी के बेहतरीन मौके आपको मिलेंगे। जो लोग किसी बिजनेस से संबंधित हैं उनको वहां से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। पार्टनरशिप के लिहाज से आप किसी बिजनेस में कोई अच्छी डील हासिल कर सकते हैं। लाभ के अवसरों में बेतहाशा वृद्धि और मौके प्राप्त होंगे। सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से विदेश जाने के लिए अच्छा मौका मिल सकता है।

Related Articles

Latest News