इस सप्ताह 10 सितंबर को जीवित्पुत्रिका या जियुतिया का व्रत है। यह व्रत अश्वनी कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। स्त्रियां इस दिन अपने बच्चों के लिए निर्जला उपवास रखती है, अर्थात इस व्रत में पानी का पीना भी निषेध किया गया है। कहते हैं इसी दिन भगवान कृष्ण ने अपनी सभी शक्तियां एकत्र कर उत्तरा के पेट में परीक्षित की रक्षा की थी। 11 सितंबर को मातृ नवमी है, जो अश्वनी माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन वे सभी लोग जिन की माता जी का देहांत हो गया है, माताजी एवं परिवार की अन्य मृत स्त्रियों की याद में इस दिन विशेष पूजा अर्चना करते हैं। 13 सितंबर को एकादशी का व्रत है।
वहीं सांसारिक कार्यों को संपन्न करने हेतु सर्वार्थ सिद्धि योग को एक उत्तम योग माना गया है। सर्वार्थ सिद्धि योग 8 सितंबर को 6:13 प्रातः काल से दिनांक 9 की रात्रि के अंत तक है। इसके उपरांत 13 सितंबर को 1 बजकर 07 मिनट दिन से 14 सितंबर को एक बजकर पंद्रह दिन तक है।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए 7 एवं 8 तारीख उत्तम है। बाकी पूरा सप्ताह सामान्य है। जिन जातकों के शादी ब्याह के कार्य रुके हुए हैं अगले सप्ताह के बाद शादी ब्याह के मामले में प्रगति होने की संभावना बनेगी। इस संबंध में प्रयास प्रारंभ कर दें। नौकरी पेशा लोगों के लिए अफसर से सामान्य संबंध रहेंगे। जन नेताओं का अपनी जनता से अच्छा संबंध रहेगा। पुत्र पुत्रियां आपका काफी साथ देंगे। 9 एवं 10 तारीख को धन लाभ हो सकता है। अपने अहंकार एवं आक्रोश को शांत करने के लिए मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा करें।
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए 7 एवं 8 तारीख अच्छी नहीं है। 9 एवं 10 तारीख अति उत्तम है। 11 एवं 12 तारीख उनके लिए उत्तम है। वृष राशि की वे जातक जो जनप्रतिनिधि है, उनको जनता में अच्छा सम्मान मिलेगा। व्यापारिक वर्ग के लोग कृपया सतर्क रहें। आप लोगों के शत्रुओं का विनाश निश्चित है। चीटियों को दाना चुगवायें।
मिथुन राशि
आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। 7 एवं 8 तारीख सामान्य है। 9 एवं 10 तारीख अच्छी नहीं है। 11 12 13 आपके लिए उत्तम है। अभी आपके शादी ब्याह के कार्य रुके हुए हैं। उनमें अब तेजी आने का समय आ गया है ।कृपया प्रयास प्रारंभ कर दें। मिथुन राशि के लिये यह बहुत बढ़िया समय है। नौकरी पेशा लोगों के अधिकारियों से सामान्य संबंध रहेगा। भाग्य आपका साथ इस सप्ताह नहीं देगा। अधिकारी से अच्छे संबंध के लिए भगवान शनि की पूजा करें।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए 7 एवं 8 तारीख बहुत अच्छी है 9 और 10 तारीख को धन प्राप्ति का योग है। 11, 12 एवं 13 तारीख कम अच्छी है, पारिवारिक सुख ठीक रहेगा। भाग्य आपका साथ नहीं देगा। आपको सभी कुछ अपने दम पर प्राप्त करना रहेगा। पत्नी को गर्दन में दर्द या कमर में दर्द होने की संभावना है। ठेकेदार और सप्लायर ओं के बिल सात 8 तारीख को अगर वे प्रयास करें तो पास हो सकते हैं। आपको अपने अधिकारियों से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। आपको इतनी सावधानी मगर रखना होगी कि अधिकारियों से सम्मानपूर्वक बात करें तथा उनके असम्मान में कोई कार्य न करें। दुश्मनों से झगड़ा बढ़ने की उम्मीद है। अतः सावधान रहें गुरुवार को पीली वस्तु का दान करें तथा गुरु के मंत्र का कम से कम एक माला का जाप करें या किसी अच्छे ब्राह्मण से जाप करवाएं ।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। परंतु 9 एवं 10 तारीख अत्यंत अच्छी है। इस दिन आपके जो भी लंबित कार्य हो उनको करने की कार्रवाई करें। सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। 11, 12 जून 13 तारीख सामान्य है। भाग्य से आपको अच्छा साथ मिलेगा। धन प्राप्ति का योग है। पुत्र-पुत्रियों से आपको सहयोग नहीं मिलेगा। यह भी संभव है पुत्र या पुत्री के पेट में पीड़ा हो। गाय को रोटी खिलाएं। अपने घर की बनी पहली रोटी आवश्यक रूप से पूरे सप्ताह गाय को खिलाएं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की 7 एवं 8 तारीख खराब है। एक्सीडेंट या स्वास्थ खराब होने आदि की भी संभावना है। अतः वाहन अत्यंत सावधानी से चलाएं। 9 एवं 10 तारीख को आपको भाग्य से बहुत मदद मिलेगी। 11, 12 एवं 13 तारीख को आप आपको अपने अधिकारी से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। नौकरी में उन्नति का भी योग है। अगर आपके प्रमोशन पेंडिंग है, तो होने की संभावना है। व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह अत्यंत अच्छा है। उनके काम धाम कोरोना काल के उपरांत भी रास्ते पर आने लगेंगे। आपके शत्रु आप से प्राप्त होंगे बुधवार के दिन व्रत रखें एवं काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए सात एवं 8 तारीख अच्छी है। 9 और 10 तारीख अच्छी नहीं है। 11 12 एवं 13 तारीख सामान्य है। तुला राशि के जनप्रतिनिधियों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। परिवार मैं भी तनाव हो सकता है ।भाग्य साथ नहीं देगा । अपने ही कार्यों पर विश्वास करें । अधिकारियों से सहयोग मिलेगा तथा व्यापार में खर्चा ज्यादा होगा। आपको गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 7 एवं 8 तारीख कम अच्छी है। 9 एवं 10 तारीख को इनको अच्छे संदेश मिल सकते हैं। अधिकारियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। कार्यालय में जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा। भाग्य के भरोसे ना रहें। कर्म पर विश्वास करें। अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके समस्त शत्रु परास्त होंगे। शुक्रवार को चावल का दान करें।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए 7 एवं 8 तारीख सामान्य है। 9 एवं 10 तारीख अच्छी नहीं है। परंतु 11, 12 एवं 13 तारीख अच्छी हैं। भाग्य आपका अत्यंत साथ देगा। शासन से लगातार मदद मिलेगी। धनु राशि की जिन ठेकेदारों के बिल या सप्लायर के बिल पास नहीं हो रहे हैं, वह इस समय प्रयास करें। उनके बिल पास हो सकते हैं। पुत्र पुत्रियों का अच्छा सहयोग मिलेगा। यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है। परंतु आपकी मूल कुंडली में शनि की स्थिति पर सब कुछ निर्भर है। क्योंकि वर्तमान में आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है। अगर खराब प्रभाव देखें तू किसी योग्य पंडित से अपनी कुंडली दिखवा कर शनि की पूजा करवाएं। प्रति शनिवार बजरंगबली के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 7 एवं 8 तारीख बहुत अच्छी हैं, विशेषकर मकर राशि के उन जातकों के लिए जो जनप्रतिनिधि हैं। उनकी जनता में बहुत ही प्रसिद्धि बढ़ेगी। 9 एवं 10 तारीख सामान्य है। बच्चों से अच्छा समाचार प्राप्त होगा। परंतु 11, 12 एवं 13 तारीख अच्छी नहीं है। जिनको पहले से अस्थमा का रोग है, उनके लिए यह दिन परेशानी के होंगे। इस सप्ताह आपका भाग्य साथ देगा। शत्रु परास्त होंगे। खर्चे में अत्यंत वृद्धि होगी। आपके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है। अगर उसका बुरा प्रभाव आपको मिल रहा हो तो साढ़ेसाती हेतु उपाय करवाएं। प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देवता को तेल चढ़ाएं तथा काले तिल का दान दें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। 9 एवं 10 तारीख अच्छी है। माता को आनंद मिलेगा। पुत्रों से सुख मिलने की उम्मीद नहीं है। रीढ कमर आज में दर्द तथा श्वास रोग हो सकते हैं। पत्नी से आपके संबंध अत्यंत अच्छे रहेंगे तथा उनका अच्छा सहयोग आपको प्राप्त होगा। आप पर साढ़ेसाती चल रही है, उसका उपाय करवाएं। दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। सात आठ नौ एवं दस तारीख सामान्य है। 11, 12 एवं 13 तारीख शुभ है। इस सप्ताह आपकी अपने भाइयों एवं बहनों से संबंध अच्छे रहेंगे। शत्रु परास्त होंगे। धन प्राप्त होगा परंतु खर्चा भी कुछ ज्यादा होगा। पत्नी से संबंध अत्यंत अच्छे रहेंगे। जनप्रतिनिधियों के लिए जनता से अधिक सहयोग नहीं मिलेगा। पुत्र एवं पुत्रीयों से कोई खास उम्मीद न रखें।भगवान शिव एवं पार्वती का पूजन करें।
आपके भविष्य का निर्माण आपका भाग्य, आपके कर्म, आपके द्वारा पूर्व जन्म में किए गए कर्म तथा आपके माता-पिता द्वारा किए गए कर्मों सभी से मिलकर होता है। अगर भाग्य साथ दे रहा है, उस समय आप जो भी काम करेंगे, वह काम तेजी से होगा तथा सफलता की उम्मीद ज्यादा रहे रहेगी। अगर भाग्य अच्छा नहीं है तो आपको उसी सफलता के लिए कर्म की मात्रा को बढ़ाना होगा।
जय माँ शारदा
पंडित अनिल पांडेय
ज्योतिषाचार्य, आसरा ज्योतिष,
सागर, मध्य प्रदेश