Sunday, April 27, 2025
HomeखेलIPL 2025- CSK को बड़ा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पूरे...

IPL 2025- CSK को बड़ा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर, एमएस धोनी करेंगे कप्तानी

नई दिल्ली (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। टीम अब तक खेले पांच मैचों में से केवल एक मैच में जीत दर्ज कर सकी है, जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस सत्र से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एक बार फिर दिग्गज विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वह अब गायकवाड़ की जगह आगामी मैचों में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए। एमएस धोनी टीम का नेतृत्व करेंगे।

इससे पहले 2022 के आईपीएल सीजन में रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंपी गई थी। उन्होंने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी और तब भी एमएस धोनी को फिर से कप्तानी सौंपी गई थी। इसके बाद 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया। अब इस सीजन गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण एक बार फिर धोनी को कमान सौंपी गई है। एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने कुल पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। टीम ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है।

इस सीजन ऋतुराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहाऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल 2025 में खेले पांच मैचों में प्रदर्शन साधारण रहा है। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए, जबकि तीन मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने पांच मैचों में कुल 122 रन बनाए।

सीएसके नौवें स्थान परइंडियन प्रीमियर लीग के इस 18वें संस्करण में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं। सीएसके की टीम अब तक अपने पांच मुकाबले खेल चुकी है। इनमें टीम को एक में जीत और चार मैचों में लागातार हार का समना करना पड़ा है। टीम अंक तालिक में 2 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। टीम को अपना अगला मैच शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu