Sunday, April 27, 2025
HomeखेलIPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जाम्पा की जगह रविचंद्रन स्मरण को...

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जाम्पा की जगह रविचंद्रन स्मरण को टीम में किया शामिल

नई दिल्ली (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा के चोटिल होने के बाद उनकी जगह कर्नाटक के युवा बल्लेबाज़ रविचंद्रन स्मरण को अपनी टीम में शामिल किया है।

30 लाख की बेस प्राइस पर एसआरएच से जुड़े स्मरण

21 वर्षीय रविचंद्रन स्मरण को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपनी टीम में जगह दी है। स्मरण एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक सात फर्स्ट क्लास मैचों में 64.50 की औसत से 500 से ज़्यादा रन बनाए हैं, जिसमें पंजाब के खिलाफ एक दोहरा शतक भी शामिल है।

लिस्ट-ए और टी20 में भी दमदार प्रदर्शन

स्मरण ने 2024 में लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक 10 मैचों में 72.16 की औसत से 433 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। वहीं, उन्होंने छह टी20 मैचों में 170 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं।

हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर

फिलहाल, आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद अंकतालिका में निचले पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इन्हें हर मैच में जीत हासिल करनी होगी।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu