इनफीनिक्स ने 10,000mAh बैटरी से लैस नया गेमिंग टैबलेट Infinix Xpad GT लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। हालांकि इसे अभी मलेशिया में लॉन्च किया गए है और भारत में इस टैबलेट के लॉन्च पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Infinix Xpad GT में 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट वाला 13 इंच का 2.8K रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर, वापर चेंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी, Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा Infinix Xpad GT में 13MP का रियर कैमरा और 9MP का फ्रंट कैमरा, 3D साउंड और DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ 8 स्पीकर्स तथा 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 10,000mAh बैटरी की बैटरी दी गई है।