WhatsApp अपने यूज़र्स के चैटिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करता रहता है. अब कंपनी एक ऐसा अपडेट लाने जा रही है, जो अब तक सिर्फ WhatsApp Business अकाउंट्स तक सीमित था. यह फीचर है — कवर फोटो (Cover Photo)
जल्द ही सभी यूज़र्स अपने प्रोफाइल पर कवर फोटो जोड़ सकेंगे, यानी अब आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर के साथ एक दूसरी फोटो भी लगा पाएंगे. यह कवर फोटो आपके प्रोफाइल के ऊपर दिखाई देगा, ठीक वैसे ही जैसे Facebook या LinkedIn पर दिखाई देता है.
WhatsApp की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड ऐप के नए वर्जन पर टेस्ट कर रहा है. आने वाले कुछ हफ्तों में इसे बीटा वर्जन के तहत जारी किया जा सकता है.
यूज़र्स अपनी कवर फोटो को प्रोफाइल सेटिंग्स से चुन पाएंगे. इसके ज़रिए वे अपनी पर्सनैलिटी और स्टाइल को और बेहतर ढंग से पेश कर सकेंगे. इसके साथ WhatsApp एक नई प्राइवेसी सेटिंग भी जोड़ेगा, जिससे यूज़र तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो कौन देख सकता है. इसके लिए तीन विकल्प होंगे —
Everyone (सभी): हर कोई आपकी कवर फोटो देख सकेगा, चाहे वो आपके कॉन्टैक्ट में न हों।
My Contacts (मेरे कॉन्टैक्ट्स): केवल आपके सेव्ड कॉन्टैक्ट्स ही कवर फोटो देख पाएंगे।
Nobody (कोई नहीं): किसी को भी आपकी कवर फोटो नहीं दिखाई देगी।











