Friday, April 11, 2025

केन्द्रीय वित्त मंत्री से मिले मप्र के मुख्यमंत्री, प्रदेश की वित्तीय स्थिति और योजनाओं पर की चर्चा

भोपाल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की वित्तीय स्थिति और प्रबंधन से संबंधित विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से प्रदेश की विधानसभा के आगामी सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आगामी बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार तकनीक आधारित, पारदर्शी और विकासोन्मुखी हो।

बैठक के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने प्रदेश के वित्तीय प्रबंधन और सुधार के कार्यों को सराहा और आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की वित्तीय कठिनाई नहीं आने देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय वित्तीय मंत्री का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अभिवादन किया। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को उज्जैन स्थित महाकाल लोक भी पधारने का न्योता दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu