Friday, April 11, 2025

अधिकारी शालीनता से पेश आएं आमजन से, सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्रीमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को आमजन से शालीन तरीके से पेश आने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि अधिकारी आमजन से वार्तालाप में शालीन और भद्र भाषा का ही प्रयोग करें। असभ्यता और अशालीन या अभद्र भाषा का प्रयोग स्वीकार्य नहीं है। सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।

 डॉ. यादव के संज्ञान में देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल वीडियो के आने पर कलेक्टर ने सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर देवास ने सोनकच्छ तहसीलदार को हटाकर जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है।

कलेक्टर जिला देवास द्वारा तहसील सोनकच्छ की तहसीलदार सुश्री अंजली गुप्ता को जिला निर्वाचन कार्यालय, देवास में अटैच किया गया है।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu