मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक अटल उपाध्याय ने बताया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जबलपुर के अन्तर्गत कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को मार्च माह का मानदेय आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है। इन कर्मचारियों से शासकीय कर्मचारियों के समान सभी कार्य संपादित कराये जा रहे हैं, लेकिन इन्हें समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जहां लक्ष्य पूर्ति के लिए इन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। चाहे एनसीडी की एंट्री हो या अनमोल पोर्टल की एंट्री, इसके लिए डाटा ऑपरेटर एवं सपोर्टिंग स्टाफ से भरपूर कार्य लिया जा रहा है, परंतु जब भी यह वेतन भुगतान की बात करते हैं तो ठेकेदार द्वारा टाला-मटोली की जा रही है।
अब आउटसोर्स कर्मियों के सामने ठेकेदार का ही झमेला मच गया है, अधिकारियों का कहना है कि जो नया ठेकेदार का ठेका होगा उसके द्वारा आपको भुगतान किया जाएगा, इससे आउटसोर्स कर्मी भारी परेशान हैं। काम अभी करा रहे पर वेतन अगला ठेकेदार देगा, अधिकारियों का यह कहना कहां तक न्यायसंगत है। जिस ठेकेदार के अंतर्गत कार्य कराया गया है, उसी के द्वारा भुगतान किया जाना चाहिए।
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक अटल उपाध्याय, सह संयोजक आलोक अग्निहोत्री, सह संयोजक नरेश शुक्ला, सह संयोजक देवेन्द्र पचौरी, रजनीश पांडे, नेतराम झारिया, महेंद्र तिवारी, सतीश उपाध्याय, केपी पाठक, योगेंद्र मिश्रा, हर्ष मनोज दुबे ने जबलपुर कलेक्टर से स्वास्थ विभाग के समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को शीघ्र मानदेय भुगतान के आदेश प्रसारित करने कि मांग की है।