भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री और हरसूद विधायक डॉ. विजय शाह को सोशल मीडिया पर क्षेत्र के ही एक आदिवासी और पूर्व कांग्रेसी नेता मुकेश दरबार द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे मंत्री समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को आरोपित मुकेश दरबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर खालवा और हरसूद क्षेत्र के भाजपा नेताओं, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में समर्थक मंत्री के जोगीबेड़ा स्थित वेयरहाउस पर एकत्र हुए हैं। इधर, हरसूद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंत्री विजय शाह की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने खंडवा के रजूर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया।
आरोपित पूर्व कांग्रेस नेता मुकेश दरबार ने दो दिन में मंत्री को पूरे परिवार के साथ खत्म करने की धमकी दी है। दरबार ने सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट में लिखा था- “हरसूद विधायक तेरी मौत तय है। तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा। बच सके तो बच ले।” जब मंत्री के समर्थकों ने दरबार से पोस्ट डिलीट करने को कहा तो उसने जवाब दिया कि “मुझ पर कई केस लाद दिए गए हैं, मैं परेशान हूं। अब मंत्री को गोली मार दूंगा, चाहे वह कितनी भी सिक्योरिटी लगा ले।”
धमकी के बाद शनिवार को मंत्री विजय शाह के जोगीबेड़ा स्थित वेयरहाउस पर हजारों समर्थक जुट गए। ये सभी आरोपित को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक मंत्री का कोई बयान सामने नहीं आया है। हालात को देखते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय और एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। हरसूद पुलिस ने धमकी देने वाले मुकेश दरबार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसके गांव रजूर में फोर्स तैनात कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।
इससे पहले कलेक्टर और एसपी ने शुक्रवार को मंत्री विजय शाह के निवास पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि आरोपित दरबार इससे पूर्व भी कई बार मंत्री को धमकियां दे चुका है। इसके मामले में प्रकरण भी दर्ज हो चुके हैं। जिला पंचायत चुनाव के दौरान मंत्री और उनके पुत्र दिव्यदित्य शाह के खिलाफ भी बयानबाजी के चलते मामला गर्मा गया था। इसके चलते आरोपित के विरुद्ध मानहानि का दावा और पुलिस में शिकायत भी की गई थी।