Saturday, July 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशजबलपुर के कुंडम में 65 प्रकार की दवाईयां तथा 15 प्रकार की...

जबलपुर के कुंडम में 65 प्रकार की दवाईयां तथा 15 प्रकार की जांच की सुविधा प्रदान करेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट

पीएम जनमन प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत जबलपुर जिले को प्राप्त एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ आज 10 जनवरी 2025 को कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं संभाग जबलपुर परिसर से क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजय मिश्रा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यह मोबाइल मेडिकल यूनिट जबलपुर के जनजातीय बाहुल्य ब्लॉक कुंडम के लिए दी गयी है। इस अवसर पर सयुंक्त संचालक डॉ. देवेंद्र शालवार, डिवीजन कोआर्डीनेटर मोबाइल यूनिट दीपक विश्वकर्मा, विकास श्रीवास्तव सहित स्टॉफ उपस्थित था।

मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, निशुल्क जांच एवं सेवा, टीकाकरण, आयुष्मान पंजीकरण, सिकलसेल, टीबी जांच, मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं, गैर संचारी रोगों की जांच, शुगर, बीपी की जांच एवं उपचार, मुख एवं स्तन सरवाईकल, कैंसर जांच, एनीमिया जांच एवं उपचार आदि की सुविधाएं प्रदान की जायेगी।

मोबाइल यूनिट में मेडिकल ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, लैब टेक्निशियन, नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहेगे, जो जिला स्तर से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे। मोबाइल यूनिट में 65 प्रकार की दवाईयां तथा 15 प्रकार की जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि कल 11 जनवरी से मोबाइल यूनिट कुंडम ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायेगी।

Related Articles

Latest News