Friday, March 14, 2025
Homeएमपीअंतरराज्‍यीय शतरंज प्रतियोगिता में एमपी पावर टीम की श्रीमति दुर्गा मालाकार ने...

अंतरराज्‍यीय शतरंज प्रतियोगिता में एमपी पावर टीम की श्रीमति दुर्गा मालाकार ने जीता गोल्ड मैडल

ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा वडोदरा में आयोजित पुरूष एवं महिला संवर्ग की अखिल भारतीय पॉवर सेक्‍टर बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता में एमपी पावर सेक्‍टर टीम भोपाल की सदस्‍य श्रीमती दुर्गा मालाकार ने गोल्‍ड मैडल हासिल किया है।

प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात ऊर्जा विकास निगम  द्वारा वडोदरा गुजरात में किया गया। इसमें इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्‍ट्र की वितरण कंपनी, जनरेशन कंपनी, ट्रांसमिशन कंपनी, तेलंगाना, उतराखंड, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश की टीमों ने हिस्‍सा लिया।

महिलाओं की शतरंज प्रतियोगिता में मध्‍यप्रदेश पॉवर सेक्‍टर टीम के पांच खिलाडियों ने प्रतियोगिता में हिस्‍सा लिया, जिसमें भोपाल की श्रीमति दुर्गा मालाकार ने सभी मैच जीतकर बोर्ड विजेता रहते हुये गोल्‍ड मैडल प्राप्‍त किया। पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम में अन्‍य कंपनियों के अधिकारियों के साथ एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्‍द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद के सचिव आलोक श्रीवास्‍तव एवं टीम के मैनेजर एनबी छत्री उपस्थित थे।   

गौरतलब है कि श्रीमति दुर्गा मालाकार की यह उपलब्धि कंपनी को गौरवांवित करने वाली है। इस पर मप्र मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल, मुख्‍य महाप्रबंधक मेहताब सिंह गुर्जर एवं उप मुख्‍य महाप्रबंधक केके रात्रे द्वारा हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍हें बधाई दी है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu