Saturday, March 22, 2025
Homeएमपीमध्य प्रदेश का बजट: ऊर्जा विभाग के लिए इस वर्ष 37 हजार...

मध्य प्रदेश का बजट: ऊर्जा विभाग के लिए इस वर्ष 37 हजार 734 करोड़ रुपये का प्रावधान

Madhya Pradesh Budget: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत किया गया। बजट प्रदेश के विकास और सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में बनाये गये इस बजट में ग़रीब, युवाओं, अन्नदाता और नारी सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

उन्होंने बताया कि  ऊर्जा विभाग के लिए इस वर्ष 37 हजार 734 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 10 हजार 343 करोड़ रुपये अधिक है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने जानकारी दी कि अटल गृह ज्योति योजना के लिए 7132 करोड़ रूपए और अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 13909 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

आरडीएसएस योजना के लिए 2894 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ट्रांसमिशन एवं वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए 774 करोड़ रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 5 एचपी पंपों तथा एक बत्ती कनेक्शन को नि:शुल्क बिजली देने के लिए 5299 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

उपर्युक्त के अतिरिक्त विद्युत वितरण कंपनियों के सतत् लोन अंशपूंजी में परिवर्तित किए जाने हेतु राशि 5000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Latest News