Monday, April 21, 2025
Homeएमपीटीडीएस व टीसीएस संबंधी समस्‍याओं के समाधान के लिए जबलपुर में 15...

टीडीएस व टीसीएस संबंधी समस्‍याओं के समाधान के लिए जबलपुर में 15 एवं 16 जनवरी को सेमिनार आयोजित

जबलपुर जिला कोषालय अधिकारी सुश्री विनायका लाकरा ने कहा कि आयकर विभाग द्वारा टीडीएस व टीसीएस संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 15 एवं 16 जनवरी को दो सत्रों में सेमिनार आयोजित किया जायेगा।

जिला सत्र सुबह 11 बजे से एवं दूसरा सत्र अपरान्‍ह 3 बजे से आयकर भवन के कॉन्कंन्स हॉल में शुरू होगा।

उन्‍होंने कहा कि उक्‍त सेमिनार में जिले के समस्त आहरण एक संवितरण अधिकारियों को उपस्थित रहकर आयकर संबंधी अपनी समस्‍याओं का समाधान सु‍निश्चित करायें। 

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu