चार मार्च सुरक्षा दिवस को विद्युत सेवाएं देने वाले विभाग लाइनमैन दिवस के रूप में मनाते हैं। लाइनमैन विद्युत व्यवस्था की रीढ़ हैं। बगैर लाइनमैन के बिजली वितरण व्यवस्था की कल्पना करना मुश्किल हैं।
पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर क्षेत्र के हजारों कर्मचारी बिजली सेवा में दिनरात जुटे रहते हैं। तीन वर्ष पहले इंदौर में कई क्षेत्रों में बाढ़ आई थी। धार रोड सिरपुर क्षेत्र में 18 ट्रांसफार्मरों से करीब 3000 घरों की बिजली सुरक्षा कारणों से कुछ घंटे बंद करना पड़ी। तब लाइन कर्मचारी जितेंद्र राजपूत और अंकित पंडारे ने मोर्चा संभालकर काफी सराहनीय कार्य किया था। नगीन नगर के समीप ट्रांसफार्मरों के करीब के पानी की निकासी समय पर कराकर तय समय एक दिन की तुलना में मात्र आठ घंटे में बिजली चालू कराई गई थी।
तब के सिरपुर जोन प्रभारी रहे इंजीनियर तरूण चावला ने बताया कि बाढ़ का पानी बस्ती, कॉलोनी में घुसने पर पुलिस, प्रशासन के साथ ही बिजली कंपनी भी अलर्ट मोड पर थी। पानी ट्रांसफार्मर के बाक्स तक नहीं पहुंचे, तब तक बिजली चालू रखी गई, पल पल पानी की गतिविधियों पर नजर थी। जैसे ही पानी ट्रांसफार्मर के बॉक्स के पार करने की स्थिति में पहुंचा, वैसे ही उच्च दाब 11 केवी लाइन से निम्न दाब लाइन की कनेक्टिविटी ब्रेक की गई ताकि लाइन में बड़ी खराबी न आए, करंट फैलने की स्थिति नहीं बने। श्री चावला ने बताया कि कमर तक बाढ़ के पानी में दोनों ही लाइन कर्मचारी जितेंद्र और अंकित ने अत्यंत सराहनीय सेवाएं दी। कुछ घंटे में ही हम सिरपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के 80 फीसदी से ज्यादा घरों के बिजली चालू कर पाए।
मोटर बोट से बिजली सुधार
वर्ष 2023 के सिंतबर में उज्जैन में भी बाढ़ आई। घाट डूब गए, इस दौरान शनि मंदिर इंदौर रोड के फीडर क्षेत्र के आठ ट्रांसफार्मर शिप्रा के पानी में डूब गए। लाइनमैन सुनील कोली, सचिन कुमार, ओमप्रकाश शर्मा होमगार्ड आरक्षक से मोटर वोट लेकर लाइन सुधारने गए। उज्जैन ग्रामीण के कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ ने बताया कि यदि बोट लेकर नहीं जाते तो एक तो लाइन ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाती है, साथ ही बिजली एक दिन बंद रहती। सुनील, सचिन, ओम मास्टर के नेक कार्य के कारण मात्र 7 से 8 घंटे में ही बिजली व्यवस्था सुचारू हो गई।
इंदौर में आज दो स्थानों पर सम्मान समारोह
लाइनमेन दिवस पर 4 मार्च को इंदौर शहर में दो स्थानों पर शहर वृत्त और इंदौर ग्रामीण वृत्त के लाइनमैनों के सम्मान में आयोजन होंगे। शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि जाल सभागार में सुबह 11 बजे शहर के 30 जोन के चुनिंदा लाइन कार्मिकों का सम्मान होगा। इन कार्मिकों को उद्बोधन भी होगा। इंदौर ग्रामीण के अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि साउथ एवेन्यू होटल तुकोगंज में सुबह 10.30 पर कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इंदौर, कनाडिया, दूधिया, सांवेर, महू, देपालपुर, पीथमपुर, बेटमा इत्यादि के श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले लाइनमेनों का सम्मान होगा। साथ ही इन्हें सुरक्षा उपकरण जैसे डिस्चार्ज राड, प्लायर, बूट, हेलमेट, झूला, ग्लोब्ज इत्यादि सामग्री भेट की जाएगी।