Friday, April 4, 2025

पदोन्नति से वंचित कर्मचारियों की चेतावनी, नहीं हुआ मांगों का निराकरण तो होगा आन्दोलन

मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति जबलपुर के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि नेताजी सुभाषचन्द बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में कर्मचारियों की समस्या को लेकर प्रभारी अधिष्ठाता डॉ परवेज सिद्धिकी को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया है।

जिसमें वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नत्ति करने, शासन के नियमानुसार परामर्शदात्री बैठक किये जाने, कंटी कर्मचारियों के एरियर्स भुगतान, सीपीएफ की राशि एनपीएस खाते में स्थानान्तरित किये जाने, संस्था में पदस्थ लिफ्टमैन को शासन के नियमानुसार 1900 ग्रेड पे दिये जाने, कर्मचारियों को वर्दी एवं गरम वर्दी दिये जाने, कालोनी की साफ-सफाई एवं मरम्मत किये जाने एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती किये जाने आदि मांगों के निराकरण के लिऐ संघ द्वारा संस्था प्रमुख को 10 दिवस का समय दिया गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि समयावधि में कार्यवाही न होने पर संघ द्वारा चरणवद्ध आन्दोलन किये जायेंगे। 

ज्ञापन के दौरान अजय कुमार दुबे, सुरेश वाल्मीकि, दुर्गा उमरिया, ओम पनगरहा, सुनील पाठक, विकास डहेरिया, नीलम यादव, अंजली कनौजिया, संजय परिहार कमलेश वेंडे, मोहित वर्मा, आरती कदम, प्रमिला दुवे, जयमाला स्वामी, ममता वैध, हेमराज सेन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu