जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यहां के पाँच प्रमुख अलगाववादी नेताओं सहित अन्य अलगाववादी नेताओं से सुरक्षा समेत अन्य सरकारी सुविधाएं वापस लेने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन अलगाववादी नेताओं में मीरवाइज उमर फारूक, अब्दुल गनी बट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी, शाबिर शाह शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ने इनको मुहैया कराए गई सुरक्षा और वाहन रविवार शाम तक वापस लेने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार अब इन अलगाववादी नेताओं को किसी भी स्थिति में सुरक्षा बल या अन्य सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। अगर उनके पास कुछ अन्य सरकारी सुविधाएं भी हैं तो बाद में उनसे वो भी वापस ले ली जाएंगी।