अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले नौ हफ्ते से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बुधवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई। एम्स की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री की तबियत ज्यादा बिगड़ गई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनकी यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ गई है। आज सुबह करीब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। उनसे पहले सुबह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एम्स पहुंचे और उन्होंने पूर्व पीएम का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में एम्स पहुंचने वाले हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य का हाल जानने सुबह से केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के आला नेताओं ने एम्स पहुंचे।