नई दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिेंग रेंज में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग विश्वकप टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत का इस विश्वकप टूर्नामेंट में यह दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले शनिवार को अपूर्वी चंदेला ने स्वर्ण पदक पर नए विश्व रिकॉर्ड के साथ निशाना साधा था। इस पदक के साथ सौरभ ने भी 2020 टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा लिया है।
सौरभ ने मुकाबले 245 अंक हासिल किए और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सर्बिया के दामी मिकेच 239.3 अंक के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक जीता, वहीं कांस्य पदक चीन के वेई पांग ने हासिल किया, उन्होंने 215.2 अंक का स्कोर बनाया। सौरभ ने आखिरी शॉट से पहले ही उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया था, जबकि अंतिम शॉट में वो नए विश्व रिकॉर्ड के लिए निशाना लगा रहे थे।
Another gold for India 🇮🇳 in New Delhi! #ISSFWC pic.twitter.com/icYGfLPMKT
— ISSF (@ISSF_Shooting) February 24, 2019