18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन भारत की स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल को सोमवार को महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में विश्व की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद साइना को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा। भारतीय शटलर जीबीके स्टेडियम में शीर्ष वरीय ताई जू यिं के हाथों सीधे सेटों में 17-21, 14-21 से पराजित हुईं।
सायना इस हार के कारण फाइनल मुकाबले में जगह बनाने से चूक गईं। साइना का एशियन गेम्स में यह पहला मेडल है। साइना भले ही सेमीफाइनल में हार गईं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बेहद खास रिकॉर्ड बनाया है। वह एशियन गेम्स के महिला एकल मुकाबले में पहला पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।