लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार प्रसार के दौरान अपने भाषणों में विवादित टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बसपा प्रमुख सुश्री मायावती और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार को लेकर बैन लगा दिया है। दोनों नेताओं पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।
चुनाव आयोग की ओर से लगाए गए प्रचार बैन के बाद सुश्री मायावती 48 घंटे और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 72 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। दोनों नेताओं पर यह प्रतिबंध मंगलवार 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा। इस प्रतिबंध के कारण दोनों नेता 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे।