केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के परिसर में मोबाइल कोविड-19 आरटी-पीसीआर लैब का उद्घाटन किया।
यह मोबाइल लैब ICMR और स्पाइसहेल्थ ने संयुक्त रूप से शुरू की है। उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शामिल हुए।
इस टेस्टिंग लैब के साथ ही ऐसे ही अन्य लैब, जिन्हें स्थापित करने की योजना है, इससे कोविड-19 टेस्टिंग क्षमता में और वृद्धि होगी। इस लैब को NABL ने प्रमाणित किया है और ICMR ने इसे मान्यता दी है।
कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्टिंग अत्यंत निर्णायक और महत्वपूर्ण है। इस टेस्ट की लागत 499 रुपये होगी, जो ICMR वहन करेगा। आम जनता के लिए यह टेस्ट निःशुल्क होगा।