सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा तेजी बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद इसमें और तेजी आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर चकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,909 नए मामले सामने आए हैं और 217 मौतें हुई हैं।
आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,07,615 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 1,01,497 सक्रिय मामले हैं। हालांकि जबकि 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश के राज्यों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं जहां 72300 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 24500, दिल्ली में 22130, गुजरात में 17600, मध्यप्रदेश में 8400 और उत्तर प्रदेश में 8360 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।