स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने एम सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा है। इसकी बिक्री 28 जून से Amazon, Samsung India ऑनलाइन स्टोर और रिटेलर स्टोर पर की जाएगी।
Samsung Galaxy M32 में डुअल-सिम (नैनो), Android 11 आधारित One UI 3.1, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन की अधिकतम ब्राइटनेस 800 निट्स है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy M32 में फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M32 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 159.3×74.0x9.3mm और भार 196 ग्राम है।
Samsung Galaxy M32 में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 130 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 40 घंटे तक का टॉक-टाइम या फिर 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है।
भारत में Samsung Galaxy M32 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है।