Saturday, April 27, 2024
Homeभारतअमेरिका के मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी ने किया निचले सदन में...

अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी ने किया निचले सदन में कब्ज़ा

अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को जोरदार झटका लगा है। इन चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रतिनिधि सभा यानी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा पर कब्जा कर लिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी ने अमेरिकी कांग्रेस में प्रतिनिधि सभा की कुल 435 सीटों में से 218 के बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 245 के सीटें जीत ली हैं। हालांकि सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी ने अपना दबदबा कायम रखा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में कुल 100 सीटों में बहुमत के लिए जरूरी 51 सीटों से ज्यादा 54 जीत ली है। आठ वर्षों के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रतिनिधि सभा में फिर से बहुमत हासिल किया है। इससे ट्रंप प्रशासन पर लगाम लगेगी।

टॉप न्यूज