केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन

केंद्रीय संसदीय और उवर्रक मंत्री अनंत कुमार का रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें श्रीशंकर कैंसर अस्‍पताल और रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहाँ वे आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे अनंत कुमार को फेफड़ों का कैंसर और इंफेक्‍शन था। अंतिम दर्शन के लिए अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को आज बेंगलुरू के नेशनल कॉलेज में रखा जाएगा।
अनंत कुमार कर्नाटक में बीजेपी के दिग्‍गज नेता थे और वे बेंगलुरू दक्षिण से छह बार लोकसभा सांसद रहे। 2914 में बीजेपी के सत्‍ता में आने के बाद अनंत कुमार को सरकार में केंद्रीय रसायन और उवर्रक मंत्री बनाया गया था, वहीं जुलाई 2016 में मोदी सरकार में उनको संसदीय कार्यमंत्री के पद की जिम्मेदारी भी दी गई थी। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित अनेक नेताओं ने शोक प्रकट किया है।