चीन यात्रा से बचें, सरकार ने स्थगित की ई-वीज़ा सुविधा

चीन में फैले नोवेल कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। अनेक देशों ने अपने नागरिकों से चीन यात्रा न करने के लिए कहा है। भारत में भी अब तक तीन लोगों को कोरोना वायरस से ग्रसित होने की पुष्टि हो चुकी है।
इसे देखते हुए सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आम लोग चीन की यात्रा से बचें। साथ ही जिनने 15 जनवरी 2020 से चीन की यात्रा की है, वे अपनी जांच करा लें।
इसके साथ ही सरकार ने चीन के पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीज़ा सुविधा को अस्‍थाई तौर पर स्‍थगित किया गया है। वहीं चीन के नागरिकों के लिए पहले से जारी किया गया ई-वीज़ा अस्‍थाई तौर पर मान्‍य नहीं है। इसके अलावा चीन से फिजि़कल वीज़ा के लिए ऑन-लाइन आवेदन दाखिल करने की सुविधा भी स्‍थगित कर दी गई।
सरकार ने ऐसे व्‍यक्ति जिनके पास भारत की यात्रा पर आने के लिए ठोस कारण हैं, उन्‍हें बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास अथवा शंघाई अथवा गवांगझाव स्थित वाणिज्‍य दूतावास से संपर्क कायम करने के लिए कहा गया है।