पं विश्व मोहन भट्ट को उस्ताद चांद खान लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

शास्त्रीय संगीतकार पं विश्व मोहन भट्ट को उस्ताद चांद खान लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा दिल्ली घराने की सुरसागर सोसाइटी ने की है। यह समारोह संगीतकार पंडित कुंवर श्याम को समर्पित है और समृद्ध गुरू-शिष्य परंपरा के रूप में मनाया जाएगा। 21 और 22 अक्तूबर को भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमेंमें विश्व मोहन भट्ट को उस्ताद चांद खान लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
री कूडर के साथ ए मीटिंग बाइ द रिवर एलबम के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीतने के लिए जाने जाने वाले पं भट्ट का जन्म जयपुर में हुआ था। दिल्ली घराना के सुरसागर सोसाइटी के महासचिव इकबाल अहमद खान ने बताया कि सालाना कार्यक्रम में पं बिरजू महाराज भी शिरकत करेंगे। इतना ही नहीं, कार्यक्रम में पं विश्व मोहन भट्ट अपनी प्रस्तुति देंगे। पं विश्व मोहन भट्ट को मोहन वीणा का जनक माना जाता है।