Sunday, April 28, 2024
Homeभारतकिसानों के हित में है नये कृषि कानून, किसान संगठनों ने समर्थन...

किसानों के हित में है नये कृषि कानून, किसान संगठनों ने समर्थन में सौंपा कृषि मंत्री को ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने कृषि भवन में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर नए कृषि कानूनों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि नये कृषि कानून वापस न लियें जायें, ये किसानों के लिये लाभकारी हैं।

इसके बाद कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि देशभर के विभिन्न किसान संगठनों के नेता एवं प्रतिनिधियों ने कृषि सुधारों का समर्थन किया है। विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से बचें। सरकार द्वारा लंबे समय से चली आ रही अपनी मांगों को पूरा करने पर विभिन्न राज्यों से आए किसान प्रतिनिधियों ने कृषि सुधार कानून के प्रति अपना समर्थन जताया है।

किसान नेताओं ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन पूरी तरह राजनीति से प्रभावित हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने वालों हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडू, तेलंगाना व अन्य राज्यों के किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। किसान संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कुछ संशोधन के साथ लागू रखने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया।

टॉप न्यूज