Saturday, May 4, 2024
Homeराष्ट्रीयराजस्थान में वंचित वर्गों को केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा देने...

राजस्थान में वंचित वर्गों को केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा देने का ऐलान

जयपुर (हि.स.)। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को बीजेपी सरकार का पहला लेखानुदान (बजट) पेश किया। वित्त मंत्री ने गरीबों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने का बड़ा ऐलान किया। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि राजस्थान में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। हालांकि यह सुविधा सिर्फ वंचित वर्गों को ही मिलेगी।

वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी वंचित वर्गो तक शिक्षा की पहुंच को सुलभ करने की दृष्ठि से आगामी वर्ष अल्प आय वर्ग, लघु, सीमांत, बटाईदार किसानों व खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्र-छात्रों को केजी से लेकर परास्नातक की शिक्षा का खर्च राजस्थान सरकार उठाएगी। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पिछली सरकार के समय पेपरलीक और समय पर परीक्षाएं नहीं होने से युवाओं के भविष्य से अन्याय हुआ। इससे युवाओं में गहरा असंतोष है। सरकार बनते ही पेपरलीक के दोषियों को सजा दिलाने एसआईटी बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवाओं को एंप्लोयबल बनाना जरूरी है।

हर जिले में रोजगार मेले और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लगाए जाएंगे। आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड का वार्षिक भर्ती कैलेंडर जारी किया जाएगा। करीब 20 हजार युवाओं को गाइड हॉस्पिटैलिटी की ट्रेनिंग दी जाएगी। अल्प आय वर्ग, सीमांत किसानों के बच्चों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा मिलेगी। पहली से आठवीं के सभी छात्र और 9 से 12 वीं तक की छात्राओं को 1000 रुपए मिलेंगे। इससे 70 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा।

ओलिंपिक में भाग लेने के लिए प्रदेश के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की घोषणा की गई है। इसमें 50 युवाओं का ओलिंपिक में चयन के लिए ट्रेंड किया जाएगा। इसके लिए जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। बालिकाओं के लिए 25-25 करोड़ की लागत से स्पोर्टस सेंटर खुलेंगे।

टॉप न्यूज