केंद्र सरकार ने दी किसानों को राहत, रबी सीजन की 6 फसलों की एमएसपी में की बढ़ोतरी

मोदी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए रबी सीजन की 6 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि कर दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एमएसपी में 2 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को स्वीकृति दी गई है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार किसानों की आय को डेढ़ गुना बढ़ाएगी। इसके लिए सरकार ने पिछले साल की तुलना में तिलहन और सरसों में 200 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर पर 425 रुपये प्रति क्विंटल, गेंहू पर 150 रुपये, जौ पर 115 रुपये, चना 105 रुपये और सनफ्लॉवर पर 150 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी बढ़ा दी है।